श्री गंगानगरPublished: Mar 14, 2024 02:06:27 am
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति व सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आमजन के काम सुगमता व समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। वहीं, एसडीएम को सीएचसी का सप्ताह में दो बार निरीक्षण करने के लिए कहा।
सुगमता व समयबद्ध तरीके से हों आमजन के काम
-जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). जिला कलक्टर लोकबंधु ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति व सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आमजन के काम सुगमता व समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। वहीं, एसडीएम को सीएचसी का सप्ताह में दो बार निरीक्षण करने के लिए कहा।
जानकारी अनुसार कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर दवा वितरण केंद्र, पंजीकरण, टीकाकरण, प्रसव कक्ष, एक्स-रे रूम व वार्डों में भर्ती कई मरीजों से कुशलक्षेम पूछने के साथ अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा। इस दौरान एसडीएम श्योराम, तहसीलदार सुभाषचंद शर्मा व बीसीएमओ डॉ.चरणजीत सिंह रौैला आदि अधिकारी भी उनके साथ रहे। कलक्टर ने बीसीएमओ को सीएचसी पर सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ सभी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए।
————————————–
तहसील कार्यालय जर्जर…कुछ करें साहब
इससे पहले एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुभाषचंद शर्मा ने करीब सौ साल पुराने व जर्जर भवन का मुद्दा उठाया। तहसीलदार ने कलक्टर को बताया कि जर्जर भवन के नवनिर्माण के लिए पिछले छह माह के दौरान दो बार प्रस्ताव भेजा गया है। कलक्टर ने राजस्व, टीआरए, कानूगो, सब रजिस्ट्रार, चुनाव शाखा व विविध शाखा का निरीक्षण किया।
—————————————-
पंचायत समिति में खाली सीटें देख चौंके कलक्टर
उधर, पंचायत समिति में बीडीओ सहित अन्य कई कार्मिकों की की सीटें खाली मिलने पर कलक्टर ने हैरानी जताई। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों के नाम नोट कराने के साथ एसडीएम को मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा।
सुगमता व समयबद्ध तरीके से हों आमजन के काम | Common people’s work should be done easily and in a timely manner – New Update
Credit : Rajasthan Patrika