डिग्गियों तथा जलाशयों को भरने का काम शुरू
ग्रामीण इलाकों के उपभाेक्ताओं को पानी देने के लिए सभी 350 डिग्गियाें को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए बीछवाल एवं शोभासर जलाशयों को भरा जा रहा है। दोनों जलाशयों की 150 करोड़-150 करोड़ लीटर की क्षमता है। इस समय इन दोनों में 130-130 करोड़ लीटर पानी भरा हुआ है।
20 मार्च से आंशिक नहरबंदी
जिले में 20 मार्च से आंशिक नहरबंदी की जाएगी, जो 19 अप्रेल तक चलेगी। इसके बाद 20 अप्रेल से 19 मई तक पूर्ण नहर बंदी की जाएगी। पूर्ण नहरबंदी के दौरान उपभोक्ताओं को पानी का संकट झेलना पड़ सकता है। हालांकि जलदाय विभाग का प्रयास है कि नहरबंदी के दौरान जलाशयों को लबालब रखा जाए।
पुलिस की जाएगी तैनात
नहरबंदी से पहले पानी चोरी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए नहर विभाग पुलिस की मदद लेगा। नहर के किनारे तथा जलदाय विभाग के जल भंडारण के पास आरएसी तैनात की जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर को पत्र भी लिखा गया है। आमतौर पर नहरबंदी के दौरान पानी चोरी की घटना बढ़ जाती है। इसके अलावा पूर्ण एवं आंशिक नहरबंदी के दौरान नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के लिए विद्युत निगम से समन्वय स्थापित किया जाएगा।
सुख भरे दिन बीते रे भइया…नहरबंदी आई, 16 मार्च से नहीं मिलेगा सिंचाई का पानी | Canal Closure Has Come, Irrigation Water Will Not Be Available From 16 – New Update
Credit : Rajasthan Patrika