पसंदीदा खाना है दीमक
सरिस्का के गाइड रामोतार मीणा ने बताया कि जंगल में ये पक्षी बहुतायत में थे, लेकिन दिखे नहीं। अब अचानक नजर आए। पर्यटकों को ये काफी आकर्षित करते हैं। ये एक स्थलीय पक्षी है, जो व्यवहार से मोनोगमस (एक ही साथी के साथ संबंध) होते हैं और आमतौर पर जोड़े में ही दिखाई देते हैं। दीमक इसका पसंदीदा खाना है। इसका सिर व पैर छोटे व शरीर अनुपातिक रूप से मोटा होता है। पूर्णरूप से जमीन पर रहने वाले इस पक्षी का आकार 25 से 30 सेंटीमीटर व वयस्क का भार लगभग 240 ग्राम होता है।
सरिस्का में बरसों बाद दिखा दुर्लभ पेंटेड सैंडग्राउस | Rare painted sandgrouse seen in Sariska after years – New Update
Credit : Rajasthan Patrika