श्रीकरणपुर. चैत्र नवरात्र अष्टमी के अवसर पर मंगलवार को घरों व मंदिरों में कंजक पूजन किया गया। वहीं, माता के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने धोक लगाई। इस दौरान वहां महामाई के जयकारे गूंजे। कंजकों को हलवा, खीर, पुड़ी व काले चने का प्रसाद खिलाने के साथ उपहार भेंट किए गए। कुछ श्रद्धालुओं ने पैकिंग खाद्य सामग्री भी वितरित की।
जानकारी अनुसार श्रीअरोड़वंश सनातन धर्म मंदिर प्रांगण स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर में मंगलवार सुबह हवन यज्ञ किया गया। मंदिर के सेवादार नीलू रस्सेवट ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे हवन-यज्ञ के बाद कंजक पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, 77वीं वाहिनी बीएसएफ (वीर चक्र पलटन) के श्रीकरणी माता मंदिर में सुबह सवा 11 बजे हवन व आरती हुई। इसके बाद कंजक पूजन व भंडारा लगाया गया। इसी प्रकार बीएसएफ गांव नग्गी स्थित माता के मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की स्तुति की।
दुर्गा मंदिर में हवन संपन्न, कंजक पूजन आज
उधर, श्रीचतुर्स्वरूप धाम दुर्गा मंदिर में मंगलवार शाम हवन यज्ञ किया गया। इस अवसर मंदिर समिति पदाधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर इलाके की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। मां दुर्गा की प्रतिमा को विशेष रूप से शृंगारित किया गया। पंडित सोमनाथ तिवारी ने मंत्रोच्चारण कर विधि-विधान से हवन यज्ञ कराया। दुर्गा मंदिर के पुजारी कार्तिकेय तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह मंदिर में कंजक पूजन होगा।
श्रद्धा से किया कंजक पूजन, मंदिरों में गूंजे मां के जयकारे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika