फुलेरा दोज का रहेगा अबूझ सावा
पंडित तपेश अवस्थी ने बताया कि 4 मार्च को सात रेखी का बडा सावा रहेगा। इसमें शादी करना शुभ रहता है। मार्च में 4, 5, 6, 7 मार्च को भी सावा है। इसके बाद 12 मार्च को फुलेरा दोज का अबूझ सावा है, जो बड़ा सावा रहेगा। इस दिन समाज के सामूहिक विवाह भी होंगे। इसके बाद 17 अप्रेल को रामनवमी का बडा सावा रहेगा। अप्रेल में 18 अप्रेल से 26 अप्रेल तक शादियों की धूम रहेगी। इस बार मई व जून में सावा नहीं रहेगा।
विवाह स्थलों पर भी चहल-पहल
शादियों के चलते शहर के ज्यादातर मैरिज होम एडवांस बुक हो चुके हैं। अलवर शहर में कंपनी बाग, दौ सौ फीट रोड , गायत्री मंदिर रोड व जयपुर रोड के ज्यादातर मैरिज होम सजकर तैयार हो गए हैं। रविवार को यहां हलवाइयों ने पकवान बनाए तो टैंट वाले भी सजावट करते नजर आए।
सावे के चलते फूलों की बढ़ी मांग
सोमवार को बडा सा वा होनेे के कारण वर माला व फूलों के दाम भी बढ़ गए है। गुलाब के फुल 40 से बढकऱ 80 रुपए किलो हो गए जबकि फूलमाला के दाम भी 200 से 400 रुपए तक हो गए। विशेष ऑडर पर तैयार वरमाला 3100 से 5100 तक बिकी।
शादियों का आज धूम-धड़ाका, बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी | Wedding celebrations today, crowds of buyers gathered in the market – New Update
Credit : Rajasthan Patrika