पुलिस ने कार्रवाई में 20 अवैध देशी हस्तनिर्मित कट्टे और 32 कारतूस बरामद किए। मौके से भागा आरोपित पूर्व में भी अवैध हथियार मामले में पकड़ा जा चुका है। उधर, प्रकरण की जांच दिहौली थाना प्रभारी को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार जयपुर मुख्यालय से एजीटीएफ सीआईडी-सीबी की टीम सीआई नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवैध हथियारों की बिक्री सूचना पर शनिवार को मनियां थाने पहुंची। थाना प्रभारी देवेश कुमार के साथ टीम ने मांगरोल रोड स्थित मोदी ढाबे के पास पहुंची। यहां दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े मिले, जो पुलिस को देख खेत की तरफ दौड़े।
जिस पर थाना प्रभारी कुमार ने मय जाब्ते घेराबंदी कर इन्द्रलाल कुशवाह निवासी भगत का पुरा थाना मनियां और दूसरा नरेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी हेमराम का पुरा अड्डा मजरा भानपुर थाना मनियां को दबोच लिया। तलाशी में इन्द्रपाल के प्लस्टिक कट्टे में से देशी हस्तनिॢमत 315 बोर के दो कट्टे, 5 पौना 315 बोर, एक पौना 12 बोर, 7 जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के मिले। नरेन्द्र से 2 देशी कट्टे 315 बोर, एक सिंगल शॉट राइफल 315 बोर, 2 पौना 12 बोर, 15 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर के बरामद किए।
पुलिस थाने लाकर पूछताछ में दोनों ने अवैध हथियार नारायण सिंह लोधा निवासी वरखण्डी का पुरा मजरा ढोंडिका का पुरा थाना मनियां से लाना बताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां खेत में एक झोंपड़ी एक संदिग्ध हथोड़ी से लोहा पीटता दिखा।
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश
वह पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर सरसों के खेत में भाग निकला। आरोपित की पहचान नारायण सिंह लोधा के रूप में हुई। झोंपड़ी की तलाश में पुलिस ने 1 छोटा कïट्टा, एक पौना 12 बोर, अद्धनिॢमत एक राइफल 12 बोर और 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर समेत अन्य उपकरण बरामद किए।
आगरा समेत आसपास के खरीद
सूत्रों के अनुसार आरोपित नारायण सिंह अवैध हथियार बनाना जानता था। जिस पर वह यहां सूनसान इलाके में कार्य करता था। खरीददार उससे संपर्क कर मनियां इलाके से हथियार लेकर जाते थे। बताया जा रहा है कि वह आगरा, मुरैना, भरतपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अवैध हथियार की सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस पकड़े आरोपितों से पूछताछ कर अवैध हथियार बनाने के कारखाने को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है।
राजस्थान में यहां झोंपड़ी में चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना, पकड़ा जखीरा | Illegal weapons factory was running in hut – New Update
Credit : Rajasthan Patrika