जयपुर. प्रदेश में गर्मी के तेवर अगले दो दिन नर्म रहने वाले हैं। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 18 और 19 अप्रेल को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 15 से अधिक जिलों में अंधड़ और मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में 19 अप्रेल को मतदान के दौरान मतदाताओं को गर्मी से राहत मिल सकती है।
यहां हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार कल बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर जिले में कहीं-कहीं मेघगर्जन संग आकाशीय बिजली गिरने और तेज गति से हवा चलने की संभावना है। वहीं 19 अप्रेल को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में अंधड़ और बारिश की संभावना है।
तापमान में रात में गिरावट
प्रदेश में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया, जबकि रात के तापमान में आंशिक गिरावट रहने पर रात में गर्मी के तेवर नर्म रहे। डूंगरपुर में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। बा?मेर 39.4, जालोर 37.9, चित्तौ? 37.6, धौलपुर 39, अंता बारां 38.2, भीलवाड़ा 37.4, भरतपुर 37.5 और करौली में अधितम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। संगरिया में सबसे कम 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। माउंट आबू में बीती रात पारा 18.6 डिग्री रहा। पिलानी 18.2, फतेहपुर 17.8, अलवर 19.5, सीकर 18.5 और करौली में न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के 15 से ज्यादा जिलों में दो दिन बारिश की संभावना – New Update
Credit : Rajasthan Patrika