— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 6, 2024
सीकर में फिर लौटी सर्दी
वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश के कारण सीकर में सर्दी एक बार फिर लौट गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस सप्ताह के अंत तक मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में आगामी सप्ताह बारिश के आसार हैं। सीकर में मंगलवार को सर्दी सुबह तेज सर्दी रहेगी। बरसों बाद मार्च माह की शुरूआत में तेज सर्दी के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। दोपहर में नम हवाएं चलने के कारण सर्दी रही। शाम होते ही सर्दी बढ़ गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।
माउंट में बर्फ की हल्की परत जमी
माउंट आबू में भी सर्दी का असर जारी है। मंगलवार को तीसरे दिन भी तापमान माइनस में दर्ज किया गया। सवेरे सर्दी के तेवर तीखे रहने पर लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेकर दिनचर्या आरंभ की। न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री का उछाल आने से तापमापी का पारा (-1.5) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। सवेरे आसमान में बादलों का आवाजाही रही। पर्यटकों ने सड़कों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए वादियों को निहारने का आनंद लेने के बाद सर्दी से बचने की जुगत लगाते रहे। पूर्वाहन में बादलों के छंट जाने से आसमान साफ हो गया।अधिकतम तापमान में भी 0.5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से तापमापी का पारा 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
Weather Update Today: 2 दिन तूफानी तबाही, राजस्थान में इस दिन से पलटेगा मौसम
सवेरे वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, खुले मैदानों, बाग बगीचों में हल्की बर्फ की परत जमी देखी गई। शाम ढलते ही सर्द हवा ने जोर पकड़ लिया। मौसम में बार बार बदलाव को लेकर मौसमी बीमारियों से भी लोगों को परेशान होते देखा गया।
राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में शुरू होगा बारिश का दौर | Weather Alert: Rain warning in Sikar, Nagaur, Alwar, Jaipur, Ajmer and Jhunjhunu – New Update
Credit : Rajasthan Patrika