इन ट्रेनों के ठहराव की मांग
बस्सी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए मरुधर एक्सप्रेस (जोधपुर-वाराणसी जोधपुर), ऋषिकेश एक्सप्रेस (उदयपुर- हरिद्वार उदयपुर), बाड़मेर-जम्मू एक्सप्रेस (बाड़मेर-जम्मू जैसलमेर-जम्मू) व पूजा एक्सप्रेस (जम्मूतवी अजमेर जम्मूतवी) ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक सप्ताह पहले सांसद जसकौर मीणा को दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने ज्ञापन सौंपा था।
राजस्थान में 7 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कहां कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
लेकिन ठहराव को लेकर हर बार ही आश्वासन दिया गया है। जबकि बीते 10 दिनों में अलग-अलग स्टेशनों पर रेलवे ट्रेनों के ठहराव कर चुका है। बस्सी विधानसभा के लोग लंबे समय से बस्सी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे है।
जापानी बाला लोगों से फर्राटेदार मारवाड़ी में करती है बात, पहनती है घाघरा-ओढ़नी, सोशल मीडिया पर Video वायरल
राजस्थान के इस स्टेशन पर नहीं है एक भी लंबी दूरी की ट्रेन का ठहराव, जाना पड़ता है जयपुर | There is not a single long distance train stopping at this station in Rajasthan, one has to go to Jaipur – New Update
Credit : Rajasthan Patrika