ट्रेक, खेल कोर्ट बनेंगे
सचिव अभिषेक खन्ना ने बताया कि समूचे मैदान की चारदीवारी बनाई जाएगी। यहां मैदान में ट्रैक तैयार किया जाएगा। यहां फुटबाल मैदान बनाया जाएगा। बॉस्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट भी होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता है।
मोदी पहली बार यहां हेलीकॉप्टर से उतरे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच साल पूर्व यहां पहली बार हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद से मैदान मोदी ग्राउंड के नाम से जाना जाता है। इस पर यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई हस्तियों के लिए हेलीपैड बन चुके हैं। यहां धार्मिक समेत विभिन्न संगठन व सामाजिक संस्थाओं की खेलकूद प्रतियोगिता यहां होती आई है।
मोदी ग्राउंड अब बनेगा मिनी स्टेडियम | Modi Ground will now become a mini stadium – New Update
Credit : Rajasthan Patrika