मानसरोवर के अग्रवाल फार्म में सेक्टर-12 गुरुनानक पार्क स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को राम जन्म केअवसर पर विगत वर्षों की भांति दसवां पाटोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने दर्शनलाभ प्राप्त किए। मंदिर समिति की ओर से करीब एक हजार श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन व प्रसादी का वितरण किया गया।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर चेयरमैन कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ भारती लखियानी, पार्षद वार्ड 70 राम अवतार गुप्ता व पार्षद वार्ड 77 अभय पुरोहित व मंडल अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने शिरकत की और दरबार की पूजा अर्चना की। इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में अन्य श्रद्धालु भी मंदिर प्रांगण पहुंचे और भगवान राम का आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति के महासचिव सी जे आहूजा ने बताया कि राम पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया तथा राम दरबार की झांकी सजा कर महा आरती की गई। नवरात्रा के समापन पर मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया एवं महिलाओं द्वारा गीत गए गए।
इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक एम एन गोस्वामी, उपाध्यक्ष रामेश्वर, कोषाध्यक्ष रमेश माथुर, सांस्कतिक सचिव कौशल किशोर शर्मा तथा महिला भक्त मंडल की हेमा आहूजा, मधु ग्रोत्रा, सीमा झालानी, मेघा कंसल व नीमा श्रीवास्तव ने आये हुए श्रद्धालुओं एवं अतिथिगण का स्वागत कर दर्शनलाभ में सहायता प्रदान की।
मानसरोवर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया रामजन्म पाटोत्सव – New Update
Credit : Rajasthan Patrika