बार कोड स्कैन कर डाल सकते हैं सेल्फी
इसके लिए चयन समिति भी बनाई जाएगी। इसके लिए बार कोड बनाया गया है। जिसे जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा। इसे स्कैन कर मतदाता वोङ्क्षटग का फोटो डाल सकेंगे। मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर ही फोटो लेकर डालनी होगी। डिजिटल प्रमाण पत्र का डिजायन भी अलग से तैयार किया गया है जो कि आकर्षक है। सभी बीएलओ को क्यूआर कोड दिया जाएगा। जिसे स्कैन किया जाएगा।
विधान चुनाव में तीन हजार ने डाली थी सेल्फी
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह पहल की गई थी, लेकिन उस दौरान चुनाव से मात्र दो दिन पहले ही इसका प्रचार किया गया था। इसके चलते मतदाताओं तक यह संदेश नहीं पहुंच पाया है। विधानसभा चुनाव के दौरान तीन हजार लोगों ने सेल्फी डाली थी। लेकिन इस बार जिला निर्वाचन विभाग चुनाव से दस दिन पहले ही इसका प्रचार प्रसार करना प्रारंभ देगा। जिससे लगभग दस हजार से ज्यादा मतदाताओं के सेल्फी डालने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।
मतदान केंद्र पर सेल्फी डालो और डिजिटल प्रमाण पत्र लो | Take selfie at polling station and get digital certificate – New Update
Credit : Rajasthan Patrika