गुमट मोहल्ला निवासी एवं पार्षद प्रतिनिधि नासिर खान ने बताया कि उसका भतीजा साबिर परिवार की कुछ महिलाओं और बच्चों को लेकर धौलपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से रात 9 बजे जब वह वापस बाड़ी आए तो बसेड़ी रोड से गुमट को जाने वाले रास्ते पर मुड़े। जहां एक बाइक बीच रास्ते पर खड़ी थी। जिसको उसके भतीजे साबिर ने हटाने की कहा तो बाइक सवार झगड़े पर उतारू हो गया। इस दौरान उनके बीच में कहासुनी हो गई। ऐसे में बाइक सवार आरोपी सोनू पुत्र रामलखन गुर्जर निवासी निधारा ने फोन करके आधा दर्जन से अधिक लोगों को बुला लिया जो ट्रेक्टर में सवार होकर आए और लाठी डंडों से सीधे आकर हमला बोल दिया।
पुलिस के सामने भी मारपीट का आरोप पीडि़त नासिर ने बताया कि झगड़े को बढ़ता देख इस दौरान उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के आने के बावजूद भी आरोपी नहीं माने और लगातार हमला करते रहे। इस दौरान बीच बचाव करने की जब कुछ लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की तो उन पर भी आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। बाद में आरोपी पुलिस के एक्शन लेने से पूर्व ही मौके से भाग गए। घटना में नासिर और साबिर घायल हुए हैं। जिनमें साबिर की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया है । घटना को लेकर साबिर के पुत्र साजिद ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मारपीट करने और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। साथ में कार सवार महिलाओं से दुव्र्यवहार करने और सोने की चेन एवं अन्य सामान छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है।
– घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की दोनों गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी। 112 नम्बर गाड़ी भी मौके पर पहुंचाई गई लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग गए। मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में कोई मारपीट नहीं हुई है। पूर्व में ही झगड़ा हो चुका था। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी भाग गए।
– शिवलहरी मीणा, थाना प्रभारी, बाड़ी
बाइक हटाने को कहा, युवक ने साथी बुलाकर कार सवारों पर किया हमला | Asked to remove the bike, the young man called his friend and attacked – New Update
Credit : Rajasthan Patrika