पुलिया से 10 गांव के लोग जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं। वहीं गांव गड़ा में उचित मूल्य की दुकान व राजकीय स्कूल भी है, जहां अनाज के बड़े ट्रक-ट्राॅलों का आवागमन होता है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पाइप के ऊपर मिट्टी डली होने से टूटा हिस्सा साफ दिखाई देता है। लोगों में कभी भी पुलिया धंसने का डर रहता है। इसके बाद भी मजबूरी में जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया इस मार्ग से डग का खेड़ा, गड़ा, बरखेड़ी, झलारा आंबा, उचवास, कानाखेड़ा जोगीब्लडीया, डाबला, जयसिंहपुर व हरनावदा सहित 10 गांव के लोगों का रोजाना आना-जाना होता है। आए दिन बाइक सवार गिर रहे हैं। कई लोग घायल तो कई स्लिपडिस्क के मरीज हो गए हैं। इन हालातों में भी 5 किमी मार्ग की जनप्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे हैं।
पुलिया बदहाल, गड्ढों भरी सड़क से जान जोखिम में | Culvert is in bad condition, life in danger due to potholed road – New Update
Credit : Rajasthan Patrika