जिला कलक्टर ने एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन शाखा, सामान्य प्रशासन शाखा, राजस्व शाखा तथा तहसील कार्यालय में पंजीयन शाखा, राजस्व शाखा व सामान्य प्रशासन शाखा का निरीक्षण किया। इसके साथ शाखा प्रभारियों से उनके कार्यों को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर लोकबंधु ने एसडीएम व तहसीलदार को लम्बित प्रकरणों को त्वरित गति से निपटाने, लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्रजन तक पहुंचाने, ई-फाइलिंग करने, आमजन के कार्य सुगमता व समयबद्ध तरीके से करने के लिए निर्देश दिए। कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के परिवादियों को बुलाकर उनकी समस्याओं के समाधान करने व कार्यालयों में लम्बित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए तीन दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिन नागरिकों के जो ऑनलाइन कार्य होते हैं, उन नागरिकों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न कटवाए जाएं। तत्पश्चात जिला कलक्टर श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुए।
नागरिकों को उनके कार्यों के लिए कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न कटवाए जाएं | Citizens should not be made to make unnecessary trips to offices for t – New Update
Credit : Rajasthan Patrika