दौसा. दिवाली से पहले मानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब पचास हजार रुपए का 210 किलो मावा पकड़ा है। बीती देर रात एफएसटी टीम व पुलिस प्रशासन ने मानपुर चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे जैसे दीपावली नजदीक आ रही है, मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। त्योहारों से पहले बाजारों में बड़ी तादाद में नकली खाद्य सामग्री खपाने की कोशिश की जाती है, लेकिन यहां सिकराय प्रशासन ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। दरअसल रविवार देर रात उन्होंने हजारों रुपए का मावा बरामद किया। थाना प्रभारी श्रीकिशन ने बताया कि मानपुर चौराहे पर वाहनों की तलाशी की जा रही थी। जांच के दौरान दौसा से महुवा की ओर जा रही एक कार की डिक्की में दो कट्टों में मावा भरा हुआ मिला। जिसको लेकर पुलिस ने मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर जांच के लिए मावा का सैंपल भरवाया। उन्होंने बताया कि यह मावा दौसा से भरतपुर के लिए ले जा रहे थे।
लोगों की सेहत होती है खराब
त्यौहारों के सीजन में नकली मावा बाजार तक पहुंच जाता तो जाहिर है कि लोगों के घरों तक भी पहुंचता है। नकली मावे से बनी मिठाई सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित हो सकती है। नकली या मिलावटी मावा बनाने के लिए डिटर्जेंट से लेकर कई तरह के हानिकारक पदार्थ मिलाए जाते हैं। सिंथेटिक दूध से तैयार मावा जिसे बनाने के लिए डिटर्जेट पाउडर, रिफाइंड व मोबिल ऑयल, एसेंट पाउडर, सोख्ता कागज़ जैसी कई अखाद्य सामग्री शामिल होती है। डॉक्टरों के मुताबिक इसे खाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है जिसमें संक्रमण, पेट की समस्या से लेकर किडनी और लीवर तक खराब हो सकता है। इसीलिए त्योहारों पर बाजार से मावा, पनीर, दूध, घी, शहद जैसी वस्तुएं खरीदते समय सावधान रहे। मिलावट की आशंका हो तो पुलिस, स्थानीय प्रशासन या खाद्य विभाग को इसकी सूचना दें।
दौसा. दिवाली से पहले बड़ा एक्शन, दो कट्टों में 210 किलों मावा पकड़ा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika