दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया गलता गेट इलाके में रहने वाले दानिश ने केस दर्ज कराया है। उनका जवाहर और हैंडीक्राफ्ट का कारोबार है। उनसे अक्सर माल खरीदने के लिए जकीउद्दीन नाम का एक शख्स आता था। दोनो के बीच अच्छी दोस्ती भी थी। पिछले साल मई के महीने मं जकीउद्दीन आया और उसने पन्ना रत्न का का माल खरीदा। यह माल 56 लाख रूपए से भी ज्यादा का था। जकीउद्दीन ने एक महीने में पैसा देने की पर्ची दानिश को दे दी। एक महीन बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं आया तो दानिश ने जकीउद्दीन से संपर्क किया। उसने कुछ और समय मांगा।
दानिश ने मार्केट में पता किया तो पता चला कि जकीउद्दीन ने माल कम दामों में बेच भी दिया। दानिश ने लगातार पैसा मांगना जारी रखा तो अब जकीउद्दीन ने कहा कि पैसा नहीं है और अब पैसा मांगा तो सुसाइड कर लूंगा और तुम्हे फंसा दूंगा। दानिश ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। अब जकीउद्दीन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
दोस्त ने दोस्त के साथ किया 56 लाख का फ्रॉड, बोला पैसे मांगे तो सुसाइड़ कर लूंगा और तुझे फंसा दूंगा | friend dupes another friend of Rs 56 lakhs, says will commit suicide and name you in my death – New Update
Credit : Rajasthan Patrika