रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से उनके गिरोह के कौन-कौन लोग शामिल है और अब तक कितनों को अपने जाल में फंसा चुके हैं, इस बारे में पड़ताल कर रही है। आरोपियों को दबोचने में लूणकरनसर सीओ नरेन्द्र पूनिया एवं जामसर एसएचओ रवि कुमार की विशेष भूमिका रही। लूणकरनसर सीओ पूनिया ने पंजाब के पुलिस अधिकारियों एवं अपने मुखबिरों से लगातार संपर्क बनाए रखा।
बड़े स्तर पर कर रहे थे धंधा, कइयों को जाल में फंसाया
एएसपी ग्रामीण डॉ. शिवरान ने बताया कि जांच-पड़ताल में पता चला है कि आरोपियों ने बठिंडा में फूसाराम का अपहरण कर बंधक बना लिया। एक आरोपी बलदेव सिंह ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर परिजनों को धमकाया। परिजनों से कहा कि फूसाराम पर बलात्कार का आरोप लगा है। इस मामले में आकर राजीनामा कर लो, अन्यथा मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई करेंगे। पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास मामला चला गया, तो फिर कुछ नहीं हो पाएगा। इससे परिजन घबरा गए और आरोपियों को रुपए देने के लिए चार लाख रुपयों की व्यवस्था की।
बेहद शातिर अंदाज में वारदात को अंजाम देता है गिरोह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त गिरोह के लोग बेहद शातिर है। अनुमान है कि इन्होंने पंजाब व राजस्थान में कई और लोगों को भी अपने जाल में फंसाया है। एसएचओ जामसर रवि कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य ऐसे लोगों को फंसाते, जिनके बच्चों की या खुद की शादियां नहीं हो रखी हैं। घर में बड़ी उम्र के लड़के अभी तक कुंवारे हैं। वे योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं से बात करवाते और शादी कराने का झांसा देकर उन्हें अपने पास बुलाते। बाद में उनका अपहरण कर बंधक बनाते, डरा-धमका कर अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने के साथ-साथ पुलिस कार्रवाई करने की धमकी देकर रुपए ऐंठते।
यह है मामला
जलालसर निवासी लालूराम पुत्र बुलाकीराम माली ने शुक्रवार देर रात को जामसर थाने में अपने भाई फूसाराम माली का अपहरण कर बंधक बनाने, मारपीट करने एवं लाखों रुपए की डिमांड होने का मामला दर्ज कराया। पीडि़त फूसाराम के पास 26 मार्च की सुबह आरोपियों का फोन आया कि लड़की दिखाएंगे बठिंडा आ जाओ। तब वह ट्रेन से बठिंडा चला गया। वहां पहुंचने पर उसे महिला नरेन्द्र कौर मिली। वह उसे अपने साथ एक गाड़ी के पास ले गई, जहां गाड़ी में पहले से चार व्यक्ति बैठे थे। उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में डाला और सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की। उसे बंधक बना लिया। फूसाराम के एक महिला के साथ अश्लील वीडियो व फोटो खींच लिए। आरोपियों ने पीडि़त के भाई को फोन कर रुपयों की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी दी।
यह थी कार्रवाई में शामिल टीम
हवलदार विनोद, सिपाही राजेश साध, रामनिवास, महिला सिपाही ममता।
थानेदार बन कर फोन पर धमकाया…तब घबराए थे परिवारवाले और पैसे का इंतजाम करने दौड़ पड़े | Threatened On Phone As Sho, Scared Family Ran To Arrange Money – New Update
Credit : Rajasthan Patrika