अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 28 फरवरी को जयपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट से सामने से चोरी हुई कार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने जोधपुर से बरामद किया, हालांकि वाहन चोर कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि रामगंज चन्दवरदायी नगर निवासी मनोज कुमार भुराड़िया ने शिकायत दी थी कि 28 फरवरी शाम को वह रेस्टोरेन्ट के बाहर कार खड़ी कर खाना खाने रेस्टोरेंट में चला गया। वापस बाहर आया तो कार नहीं मिली। राजपुरोहित ने बताया कि चोरी की वाहन की तलाश में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता लेते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पुलिस ने वाहन चोर का रूट ट्रेक करते हुए चोर गिरोह की तलाश में पहले नागौर व फिर जोधपुर पहुंची। जोधपुर में चोरी की कार बरामद की।
जयपुर से चोरी हुई कार यहां मिली, खाना खाने रेस्टोरेंट गया था वाहन मालिक, लौटा तो गायब मिली कार | Rajasthan News : Car stolen from Jaipur recovered in Jodhpur – New Update
Credit : Rajasthan Patrika