इसका सीधा असर पेयजल आपूर्ति पर भी हो रहा है। चंबल का जल स्तर तेजी से घटने के कारण जिले की सप्लाई भी घटा दी गई है। अभी एक मिलियन लीटर कम की गई है। वहीं आने वाले दिनों में समस्या विकट होने वाली है। हालांकि जलदाय विभाग अधिक पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन टैंकर से फेरे लगाने की बात कर रहा है,लेकिन समय पर नहीं चेते तो आगामी दिनों में गर्मी बढऩे के साथ पानी की ओर भी मांग बढ़़ेगी। जलदाय विभाग के अनुसार शहर में जहां पानी की समस्या होती है वहां उपयोग के अनुसार 4 से 5 टैंंकर शहर में संवेदक विभाग मांग के अनुसार भेज देते है।
टैंकर संचालक कूट रहे चांदी
पानी की समस्या से त्रस्त क्षेत्र के नागरिकों के अनुसार उनके क्षेत्रों में 3 से 4 दिन में 1 दिन पेयजल सप्लाई होती है, लेकिन केवल 5 से 10 मिनट ही नलों में पानी आने से दैनिक दिनचर्या के उपयोग के लिए भी पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में उन्हें अपनी जरुरत के लिए रुपए खर्च कर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। ऐसे में टैंकर संचालक आमजन से मनमाने दाम वसूल करते हैं। कई पॉश कॉलोनियों के साथ भीतरी इलाके की कॉलोनियों में भी पानी की समस्या बनी हुई।
यह है प्रकिया
कोटा से चंबल का पानी संगतपुरा से जाखमुंड में फिल्टर होता है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फोलोरेशन होता है, फिर जाखमुंड से पानी मांगली आता है। मांगली से सीडब्ल्यूआर में 22 बोरवेल पानी एकत्र होता है। यहां से पानी पंपों से होकर अलग-अलग पंप हाउस नैनवां रोड, जेल टैंक,विकास नगर, बालचंद पाड़ा, भाटा विलास और कुंभा स्टेडिय़म से होता हुआ पानी अलग-अलग क्षेत्रकी टंकियों में भरा जाता है। फिर संबंधित एरिया में पानी की सप्लाई नियमित रूप से की जाती है।
शहर में 52 बोरवेल,कुछ खराब
शहर में 52 बोरवेल लगे हुए है, जिनको जलदाय विभाग ने पाइप लाइनों से जोड़ा है। कई जगह बोरवेल पानी फेक रहे तो कई जगहों पर खराब पड़़े हुए,जिनकी मरम्मत में विभाग जुटा हुआ है। शहर के 22 बोरवेल में पानी की सप्लाई मांगली से होती है। गर्मी में पानी की मांग बढ़ जाती है,लेकिन लीकेज के कारण परेशानी बढ़़ रही है।
गंदा पानी बनी समस्या
लोगों का कहना है कि कई जगहों पर पानी की समस्या विकट बनी हुई है। तो कई घरों पर नलों से गंदा पानी टपक रहा है। कहीं बाद शिकायत करने के बाद भी अभियंता सुनवाई नहीं करते है।
गर्मी की दस्तक के साथ ही बूंदी में घटी सप्लाई, बढ़ेगी पेयजल की किल्लत | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Drinking Water Supply, Water Supply – New Update
Credit : Rajasthan Patrika