आठ-दस किलो के पैकेट बनाकर बेच रहे थे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ट्यूबवेल में से एक-एक थैले को निकाल कर आठ-दस किलो के पैकेट बनाकर बेच रहे थे। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर सिपाहियों को अलर्ट किया। जांच-पड़ताल में पता चला है कि मादक पदार्थ की खेप झारखंड से लाई गई थी। ट्यूबवेल से 10 क्विंटल 73 किलो 200 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया गया। आरोपी का पता नहीं चला है। आरोपी के बारे में पुलिस पता कर रही है।
दो युवक पोस्त और एक एमडी के साथ गिरफ्तार
पांचू पुलिस ने सोमवार रात को ही दो और कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान बंधाला निवासी मनीष पुत्र महीराम बिश्नोई बाइक पर जा रहा था। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 105 ग्राम एमडी बरामद हुई। वहीं जांगलू गांव में गश्त के दौरान गोपाल पुत्र शिवनारायण बिश्नोई को रोका। उसके पास से आठ किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
खेत में बने ट्यूबवेल में छिपाकर रखा था करीब एक करोड़ का डोडा-पोस्त | Doda-poppy was hidden in the tube well, Price Aproximate 1 Cr – New Update
Credit : Rajasthan Patrika