KCT NEWS – कारीगर के बेटे ने मारा मैदान, यूपीएससी की परीक्षा में पवन को मिली 816वीं रैंक – New Update

[ad_1]

होनहार गुदड़ी का लाल : स्वयं की पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए 10 व 12वीं के बच्चों को गणित पढ़ाई

भवानीमंडी. झालावाड़ जिले के भवानीमंडी निवासी एक गरीब मजदूर के बेटे पवन कुमार सुथार ने यूपीएससी में 816 वीं रैंक प्राप्त कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पवन ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा भवानीमंडी के निजी विद्यालय एवं माध्यमिक सेठ आनन्दी लाल पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय से पूरी की है। अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए जयपुर के एनआईटी कॉलेज से बीटेक किया। सेल्फ पढ़ाई कर आईएएस की तैयारी की और आज परिणाम सबके सामने है।

पवन कुमार ने बताया कि उसने यूपीएसी की परीक्षा चौथी बार में पास की। इससे पहले 2018 पहली बार इंटर 6 में असफल होने के बाद भी मंजिल को पाने की चाह को लेकर 2019 में दूसरी बार प्री पास हुआ। वहीं तीसरी बार 2021 में उसने प्री किलयर किया। उसके बाद 2024 में नियमित रूप से 5 से 6 घंटे बिना कोचिंग के पढ़ाई कर यूपीएसी परीक्षा को पास किया। इसी दौरान उसने एक कोचिंग ज्वाइन की। स्वयं की पढ़ाई का खर्चा निकालने के लिए उसने उसी कोचिंग संस्थान में कक्षा 10वीं से 12वीं के छात्रों को गणित विषय पढ़ाया।

पिता करते हैं कारीगरी

पिता मकान निर्माण के कारीगरी का काम करते हैं। इसके अलावा दो छोटे भाई रामबिलास एमए के साथ प्रशाशनिक सेवा की तैयारी कर रहा है। वहीं दूसरा भाई रवि बीएससी थर्ड ईयर एजुकेशन में जाना चाहता है। माता-पिता साक्षर हैं। पवन ने बताया की मेरी माता कौशल्या देवी एवं पिता रामेश्वर के बाद यूपीएससी परीक्षा पास करने का श्रेय मैं दिल्ली के शिक्षक विकास द्विवेदी को देता हूं। वे मुझे विशेष मार्गदर्शन के लिए दिल्ली ले गए थे। पवन को आसपास के मोहल्लेवासी ओमप्रकाश चौबे, कमल हटवाल, मोहन विश्वकर्मा ने मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर बधाई दी।

[ad_2]

कारीगर के बेटे ने मारा मैदान, यूपीएससी की परीक्षा में पवन को मिली 816वीं रैंक – New Update

Credit : Rajasthan Patrika

Comments

Leave a Reply