KCT NEWS – कांग्रेस ने जारी की लिस्ट: राजस्थान में इस सीट पर बदला लोकसभा प्रत्याशी, दौसा से भी उम्मीदवार घोषित, देखें नाम | congress fifth candidate list for lok sabha elections Pratap Singh Khachariyawas and Murari Lal Meena – New Update

[ad_1]

लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार
इससे पहले सुनील शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर फिर एक बार सफाई पेश की थी। यहां तक कि उन्होंने चुनाव लड़ने के फैसले को आलाकमान पर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि जयपुर सीट से मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने की पेशकश करता हूं। आलाकमान जो फैसला लेगा वो मान्य होगा। सुनील शर्मा ने ‘द जयपुर डॉयलाग’ से जुड़े होने के आरोपों पर कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए उससे मैं आहत हूं। मैं नहीं चाहता मेरी पार्टी को इससे नुकसान हो। जयपुर डायलॉग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

शशि थरूर ने जताया था विरोध
वहीं सुनील शर्मा को कांग्रेस के जयपुर शहर से प्रत्याशी बनाए जाने पर सवाल उठ रहे थे। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार शशि थरूर ने जयपुर डायलॉग्स हैंडल को लेकर सुनील शर्मा पर निशाना साधते हुए उनको टिकट देने पर नाराजगी जताई थी।

[ad_2]

कांग्रेस ने जारी की लिस्ट: राजस्थान में इस सीट पर बदला लोकसभा प्रत्याशी, दौसा से भी उम्मीदवार घोषित, देखें नाम | congress fifth candidate list for lok sabha elections Pratap Singh Khachariyawas and Murari Lal Meena – New Update

Credit : Rajasthan Patrika

Comments

Leave a Reply