उदयपुर .गींगला. सलूम्बर जिले के गींगला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करावली गांव में गुरुवार रात को आठ जनों के घरों के ताले तोड चोर अंदर घुसे और सामान बिखेरते हुए चोरी की। एक साथ आठ जनों के मकानों के ताले टूटने की सूचना दिनभर ग्रामीणों में खासी चर्चा बनी रही।
जानकारी के अनुसार करावली निवासी कस्तूरचंद जैन, प्रभुलाल जैन, जो कि मुंबई रहते है और उनके पुराने मकानों के ताले तोड कर चोर अंदर घुसे और सारा सामान बिखेर दिया। इसके अलावा अंबालाल सुथार व शांतिलाल सुथार के तीन कमरों के ताले तोडते हुए अंदर घुसे और सामान को बिखेरा। कालू पुत्र कुबेर के घर के ताले तोड चोर अंदर घुसे और दो चांदी की अंगूठी व पर्स में रखे रुपए चुरा ले गए, जबकि घर में सामान बिखेर दिया। इधर, दिनेश पुत्र गौना कलाल तथा देवीलाल पुत्र लखमा पटेल के मकान का तोला तोडा गया और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था तथा संदुक, पेटी अलमारी आदि तोडी गई। देवीलाल के तीन दरवाजों के ताले तोडे गए।
गेट का ताला नहीं टूटा तो खिडकी तोड कर किया प्रवेश और की चोरी
गांव के ही देवीलाल चौबीसा के मकान के मेन गेट का ताला नहीं टूटा तो चोरों ने पिछवाडे की खिडकी की जाली निकाल दी और अंदर घुसे तथा ऊपरी मंजिल सहित कमरों के ताले तोड कर पच्चीस हजार नकद , चांदी के पायजेब आदि चुरा ले गए और सारा सामान बिखेर दिया। वारदात के समय परिवारजन अहमदाबाद गए हुए थे। चोरी की सूचना पर सुबह गांव में गींगला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
अधिकतर पुराने घरों को बनाया निशाना: चोरों ने एक ही रात में पूरे गांव में धमाल मचा रखी। एक के बाद एक कर आठ से अधिक घरों के दो दर्जन ताले तोडे गये। चोरों ने अधिकतर बाहर रहने वाले एवं पुराने घरों को निशाना बनाया, लेकिन ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगने से एक के बाद एक घरों के ताले तोडे गए।
एक ही रात में आठ घरों के ताले टूटे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika