फैक्ट फाइल
– 584 लाभार्थियों को 879 लाख की राशि स्वीकृत
– 191 नवीन आवास और 393 आवास विस्तार के
– 540.11 लाख का भुगतान किया अब तक
– 545 लाभार्थियों को जारी की गई प्रथम किश्त
– 1.50 लाख व्यक्तिगत आवास के लिए अनुदान
– 362 लाभार्थियों को दूसरी किश्त की जारी
– 244 लाभार्थियों को तीसरी किश्त की जारी
– 123 लाभार्थियों को चतुर्थ किश्त की जारी
– 123 व्यक्तिगत आवास निर्माण कार्य हुए पूरे
एक सप्ताह में शुरू करना होगा निर्माण
नगर परिषद के अनुसार निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभार्थियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसमें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन को स्वीकृत कर प्रथम किश्त का भुगतान बैंक खाते में कर दिया गया है, परन्तु लाभार्थी द्वारा अभी तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया, जिससे आगामी किश्त का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिस प्राप्ति के एक सप्ताह में पुन: आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण कराएं, ताकि आगामी किश्त का भुगतान हो सके। साथ ही आवास कार्य पूर्ण नहीं करने पर भुगतान की गई राशि की वसूली के लिए कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है।
लाभार्थियों को दिए जा रहे नोटिस
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य नहीं करने वाले को नोटिस दिए जा रहे हैं। इनकी संख्या 100 से अधिक है। इन्हें पहली किश्त का भुगतान हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं किया गया।
– तरूण बाहेती, एक्सईएन नगर परिषद राजसमंद
इस शहर के 183 लोगों ने ले लिया अनुदान, अब तक नहीं किया यह काम…पढ़े पूरा मामला | 183 people of this city took the grant, have not done this – New Update
Credit : Rajasthan Patrika