फ्लाईओवर का निर्माण वर्ष 2020 में शुरू होकर 2022 में पूर्ण होना था। लेकिन कोरोना व भूमि अधिग्रहण विवाद के चलते काम रुक गया। इस बीच लागत बढ़ने से ठेकेदार ने भी संशोधित राशि मांगी इस विवाद को उच्च स्तर पर निपटाने के बाद कामकाज में अब गति आई है। इसके बनने के बाद नागौर बीकानेर से आने वाला ट्रैफिक भी बाड़ी घाटी से सीधे आकाशवाणी जयपुर रोड पर उतर कर जयपुर अथवा ब्यावर की ओर जा सकेगा।
आंकडों में काम89 – नेशनल हाइवे संख्या अजमेर से नागौर मार्ग पर यातायात चलेगा 148.250 किमी अजमेर से नागौर144.30 करोड़ – लागत 20 अगस्त 2020 – कार्य प्रारंभ20 अगस्त 2022 – कार्य पूर्ण होने की पूर्व निर्धारित तिथि
जून 2024 – पूर्ण होने की संभावित अवधि
अजमेर-नागौर बाईपास पर आकाशवाणी के सामने फ्लाईओवर पर डाले गर्डर | Girder laid on flyover in front of Akashvani on Ajmer-Nagaur bypass – New Update
Credit : Rajasthan Patrika