मेट्रो के नए फेज सीतापुरा से अंबाबाड़ी एवं विद्याधर नगर तक विस्तार की डीपीआर नए सिरे से बनाने के निर्देश भी दिए। वहीं, भविष्य में भी मेट्रो की कनेक्टिविटी में शहर के भीड़ वाले प्रमुख स्थलों को शामिल किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि 100 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल जयपुर मेट्रो के फेज 1-डी (मानसरोवर से 200 फीट बाइपास पर अजमेर रोड चौराहे तक) का शिलान्यास जल्द होगा। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि जयपुरवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता पर है। इसी आधार पर काम होना चाहिए।
बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव (मुख्यमंत्री) आलोक गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव (नगरीय विकास) टी. रविकान्त, जयपुर मेट्रो के सीएमडी पी. रमेश सहित जेएमआरसी के उच्चाधिकारी शामिल हुए।
सीतापुरा से अंबाबाड़ी व विद्याधर नगर तक बनेगी नई DPR , CM भजनलाल बोले-मेट्रो के फेज 1-D का शिलान्यास भी जल्द | Jaipur Metro will be developed as a model across the country CM Bhajanlal – New Update
Credit : Rajasthan Patrika