अम्बामाता थाना क्षेत्र के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित शादी समारोह के दौरान एक महिला का बैग चोरी हो गया। बैग में 80 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी और डायमंड के बेशकीमती जेवर थे। थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुंबई निवासी मनीषा अग्रवाल ने अंबामाता थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। बैग में 80 हजार रुपए नगद के अलावा महंगे जेवर थे। रिपोर्ट में बताया कि महिला 4 फरवरी दोपहर को होटल पहुंची थी। उसने अपना बैग अपने पास रखा, जबकि बाकी सामान व्यवस्था देखने वालों को दे दिया था। शाम को शादी समारोह में खाना चल रहा था तब उसने बैग चेयर पर रख दिया था। खाना खाने के बाद वह हाथ धोने गई और लौटकर देखा तो बैग नहीं था। आसपास बैग तलाशने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला। पहले होटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी और फिर अंबामाता थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यहां भी पर्स चोरी
इसी तरह से आयड़ स्थित जैन वाटिका में सोमवार को बड़ी होली निवासी विनीता पत्नी पुरुषोत्तम खत्री की बेटी की शादी चल रही थी। विनीता के पास 50 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवर से भरा पर्स था। रात करीब 10 बजे रिश्तेदारों के साथ काम में व्यस्त थीं। इस दौरान करीब 10 साल का एक बालक स्टेज पर आया और पर्स लेकर चला गया। बालक सूटबूट में था, जिससे संदेह नहीं हुआ। इन दो घटनाओं से एक दिन पहले ही शादी समारोह से जेवर से भरे बैग चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी है।
सितारा होटल में शादी के दौरान जेवर-नकदी भरा बैग चोरी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika