श्री गंगानगरPublished: Mar 10, 2024 02:15:01 am
बैकों से लिए गए ऋण में छूट मिलने पर कर्जधारकों के चेहरे खिले नजर आए और उन्होंने निर्णित राशि मौके पर जमा करवा दी। मौका था ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत का।
सहमति से सुलटे आपसी विवाद, छूट मिली तो बढ़ाए कदम
-राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ सैकड़ों प्रकरणों का निस्तारण
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). बैकों से लिए गए ऋण में छूट मिलने पर कर्जधारकों के चेहरे खिले नजर आए और उन्होंने निर्णित राशि मौके पर जमा करवा दी। मौका था ताल्लुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत का।
जानकारी अनुसार इसमें आपसी समझाइश से फौजदारी, सिविल व अन्य प्रकार के कुल 241 प्रकरण निस्तारित किए गए। वहीं कुल तीन करोड़ 98 लाख 37 हजार 878 रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई। समिति अध्यक्ष एडीजे इंदिरा बनेरा ने दोनों पक्षों की आपसी समझाइश के बाद सुनवाई कर निर्णय दिया। समिति सचिव शुभम कुमार ने बताया कि लोक अदालत में पूर्व निर्धारित प्री-लिटिगेशन के कुल 84 प्रकरण निस्तारित हुए व इनमें तीन करोड़ 63 लाख 38 हजार 282 रुपए अवार्ड राशि पारित की गई। वहीं, एडीजे कोर्ट के कुल 232 में से निस्तारित 12 प्रकरणों में सात लाख 13 हजार 899 रुपए, एसीजेएम कोर्ट के कुल 313 में से निस्तारित 87 प्रकरणों में 25 लाख 40 हजार रुपए अवार्ड राशि पारित हुई। इसके अलावा न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएम) अदालत के कुल 268 में से 58 प्रकरण निस्तारित हुए। समिति सदस्य नायब तहसीलदार केसरीसिंहपुर इंद्राज बारूपाल, अधिवक्ता रमेश गुप्ता, विनय गर्ग और एसबीआइ के मैनेजर दीपक कुमार सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
सहमति से सुलटे आपसी विवाद, छूट मिली तो बढ़ाए कदम | Mutual disputes should be resolved by consent, if exemption is given – New Update
Credit : Rajasthan Patrika