KCT NEWS – सड़कों पर पशु, सीवरेज जाम, गंदे पानी से आमजन परेशान | bikaner speak out – New Update

[ad_1]

इन्होंने उठाए मुद्दे

स्पीक आउट कार्यक्रम में शिवलाल तेजी, विनोद कुमार ओझा, मिलन गहलोत, हीरालाल तेजी, मोहन लाल शर्मा, सूरज प्रकाश राव, संतोष पडि़हार, तनू गहलोत,खालिदा बानो, बलमा बानो, जमना देवी, लक्ष्मी पंवार, ए आर सुथार सहित क्षेत्रवासियों ने समस्याओं से जुड़े प्रमुख मुद्दे उठाए।

गोचर हो सुरक्षित, बने मजदूर डायरी

स्पीक आउट कार्यक्रम में तनू गहलोत ने गोचर में कुत्तों के कारण पशुओं व जानवरों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। सूरज प्रकाश राव ने गोचर भूमि को सुरक्षित रखने की बात कही। खालिदा पानी ने पेयजल समस्या का मुद्दा रखा। सालमनाथ धोरा निवासी जमना देवी ने मजदूर डायरी नहीं बनने, राशन सामग्री नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। लेघा बाड़ी निवासी लक्ष्मी पंवार ने उधड़ी सड़कें, पेजयल, मजदूर डायरी नहीं बनने के मुद्दे रखे। सुशीला देवी ने शहरी रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत श्रमिकों को भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया। हीरालाल तेजी ने कच्ची बस्तियों में विकास कार्य नहीं होने की बात रखी।

ये मुद्दे भी आए सामने

– गंगाशहर जोन में सीवरेज परियोजना के कार्य अधूरे- एसटीपी से शोधित हो रहे पानी का पूरा उपयोग नहीं

– घरों के सीवर कनेक्शन का कार्य धरातल पर हो पूरा- अनेक स्थानों पर सीवर चैंबर का लेवल सड़क के समानांतर नहीं

– क्षेत्र में जरुरत के अनुसार सफाई कर्मचारी नहीं- क्षेत्र में जगह-जगह गंदे पानी के तालाब

– सड़कें उधड़ी, जगह-जगह गड्ढे़

नष्ट हो रही पारंपरिक वनस्पति

सुजानदेसर गोचर में बड़े क्षेत्र में गंदा पानी एकत्र हो रहा है। इस पानी के कारण क्षेत्र की पारंपरिक वनस्पति नष्ट हो रही है। खेजड़ी वृक्षों को भी नुकसान पहुंच रहा है।

विनोद कुमार ओझा

खुले पारंपरिक रास्ते

सुजानदेसर क्षेत्र के कई पारंपरिक रास्ते लंबे समय से बंद पड़े है। इनके शुरू होने से आमजन को राहत मिलेगी। खुले नाले का कवर करने की जरुरत है।

मिलन गहलोत

सीवर जाम, गंदा पानी बना समस्या

गंदे पानी की समस्या से आमजन परेशान है। प्रशासन कोई गौर नहीं कर रहा है। पॉलीथीन पर भी प्रभावी रोक नहीं लग रही है। सीवर जाम समस्या से लोग परेशान है।

संतोष पडि़हार

दलित बस्तियों का हो विकास

क्षेत्र की दलित बस्तियां विकास से कोसो दूर है। सफाई, सड़क, लाइट आदि की पूर्ण सुविधाएं नहीं है। बस्तियों की िस्थति खराब है।गंदगी और बदबू का आलम है।

शिवलाल तेजी

सीवरेज का काम बाकी

गंगाशहर जोन में सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत कार्य बाकी है। कई गलियां अब भी सीवरेज सुविधा से वंचित है। सीवर जाम की समस्या से भी लोग परेशान है। निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

नन्द किशोर गहलोत, पार्षद

पशुओं से मिले निजात

वार्ड क्षेत्र में निराश्रित पशुओं की भरमार है। लोग परेशान है। सीवरेज की भी समस्या है। कई गलियों तक अब भी सीवर लाइने नहीं पहुंची है। निगम और न्यास को क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

बजरंग सोंखल, पार्षद

समाधान के प्रयास

मजदूर डायरी नहीं बन रही है। वार्ड क्षेत्र में ट्यूबवेल बना दिए, अब तक शुरू नहीं हुए है। कई क्षेत्रों तक सीवरेज सुविधा नहीं पहुंची है। आमजन को राहत मिले व समस्याओं का समाधान हो, प्रयास किए जा रहे है।

मुकेश पंवार, पार्षद

[ad_2]

सड़कों पर पशु, सीवरेज जाम, गंदे पानी से आमजन परेशान | bikaner speak out – New Update

Credit : Rajasthan Patrika

Comments

Leave a Reply