राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए एक बार पुन: भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करना होगा। वह सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2029 तक भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी एक अलग पहचान और सम्मान बनाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अपना ना तो रीजन है, ना विजन और ना प्रधानमंत्री का चेहरा है। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत, निधि खण्डेलवाल, शैलेंद्र सिंह परमार ने भी विचार व्यक्त किए। पूर्व मंत्री किशन सोनगरा, रमेश सोनी, उप महापौर नीरज जैन, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, वंदना नोगिया सहित की अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा एवं रंजन शर्मा ने किया।
—————————————————————–
जिला बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को अजमेर आए विधि मंत्री जोगाराम पटेल को ज्ञापन सौंपा। बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़, राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र बरार आदि मौजूद रहे। बार सचिव राजेश यादव ने बताया कि ज्ञापन में अधिवक्ता भवन के लिए भूमि आवंटन, संयोगिता नगर स्थित नवीन न्यायालय भवन में अधिवक्ता चैंबर्स के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन, अजमेर में 2013 स्वीकृत अधिवक्ता भवन के लिए जमीन आवंटन की मांगें शामिल हैं। अधिवक्ताओं के चेंबर के लिए अतिरिक्त बजट 16.58 करोड़ की स्वीकृति की मांग की। विधि मंत्री ने 4 जून के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष गुलाब सिंह ,शिवराज, सैय्यद मजाहिर हुसैन, सुमित्रा पाठक, जय सिंह बैंस,रचित कच्छावा आदि मौजूद रहे।
विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाने में सक्षम भाजपा- जोगाराम – New Update
Credit : Rajasthan Patrika