ऑपरेशन के कारण फ्लाइट रद्द
एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि ऑपरेशन के कारण फ्लाइट दो दिन संचालित नहीं होगी। यात्रियों तक यह जानकारी पहुंचा दी गई है और उनको टिकट का भुगतान भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े- Loksabha Election 2024: भाजपा ने 10 में से 7 सीटों पर नाम किए फाइनल, इन सीटों पर चल रही माथापच्ची; जानें
पहले भी फ्लाइट कर दी थी रद्द
इससे पहले भी दो बार अयोध्या जाने वाली फ्लाइट रद्द हो चुकी है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्पाइसजेट एयरलाइंस की अयोध्या फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रद्द किया गया था। एयरलाइंस के अनुसार पहले भी ऑपरेशन रीजन की वजह से आखरी वक्त पर फ्लाइट का संचालन रद्द कर दिया गया था।
रोडवेज बस से भी कर सकते हैं यात्रा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 फरवरी को बसों को हरी झंडी दिखाई। रोडवेज ने अयोध्या के लिए जयपुर से 1079 रुपए किराया तय किया है। बस में सीट बुक कराने के लिए रोडवेज ने आरक्षण व्यवस्था भी शुरू की है। जयपुर से जाने वाली बसें भरतपुर, आगरा, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी। इन बसों का ठहराव भरतपुर, आगरा और लखनऊ में होगा।
रामभक्तों के लिए बड़ी खबर…अयोध्या के लिए नहीं कर पायेंगे दो दिन हवाई यात्रा, ये रही बड़ी वजह | Will not be able to travel by air Jaipur to Ayodhya for two days – New Update
Credit : Rajasthan Patrika