[ad_1]
मिलिट्री इंटेलीजेंस ने दो दिन पहले विक्रम को महाजन फायरिंग रेंज से दस्तयाब किया था। इसके बाद जयपुर में संयुक्त पूछताछ में इसके आईएसआई के लिए सामरिक महत्व की सूचनाएं लीक करने के पुख्ता साक्ष्य मिले। जिस पर विशेष पुलिस थाना जयपुर में भारतीय शासकीय गुप्त अधिनियम 1923 की धाराओं में विक्रम सिंह के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर लिया गया। मिल्ट्री इंटेलीजेंस जयपुर की टीम ने राजस्थान पुलिस की इंटेलीजेंस विंग के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
यह मिला विक्रम के मोबाइल में
एजेंसियों ने विक्रम के मोबाइल को खंगाला तो उसमें एक हजार के करीब ऑडियो-वीडियो कॉल, तीन हजार से ज्यादा वाट्सअप मैसेज और वॉयस नोट का आदान-प्रदान किया गया है। इसी के साथ कुछ फोटो और वीडियो भी महिला को भेजे गए हैं। जिन्हें विक्रम ने अपने मोबाइल से डिलिट कर रखे हैं। कुछ न्यूड वीडियो कॉल के साथ बीस से ज्यादा महिला के अश्लील वीडियो भी मोबाइल में मिले हैं।
‘डब्ल्यू…डब्ल्यू’ से ललचाया, बना दिया जासूस
सूत्रों के मुताबिक विक्रम ने संयुक्त पूछताछ में बताया कि करीब एक साल पहले वाट्सअप पर एक महिला का कॉल आया। उसने खुद को जयपुर की अनिता बताते हुए परिचय दिया और उसका नम्बर एक्स सर्विसमेन से मिले होने की बात की। विक्रम से एक-दो बार साधारण बात करने के बाद इस महिला ने वाट्सअप पर वीडियो और ऑडियो कॉल करनी शुरू कर दी। जानकारों के अनुसार, पाक थ्री डब्ल्यू (वाइन, वुमेन, वैल्थ) का लालच देकर जासूसी करवाता है। इस मामले में डबल डब्ल्यू यानी वुमेन (महिला से अश्लील चेटिंग) और वैल्थ (धन) का लालच सामने आया है। महिला ने विक्रम को खाते में दो बार यूपीआई से पैमेंट भेजा है।
[ad_2]
पाकिस्तान आजमा रहा खतरनाक अस्त्र ट्रिपल डब्ल्यू, ऐसे कर रहा सेना में सेंधमारी | Pakistan Is Trying Dangerous Weapon Triple W To Got Indian Intel – New Update
Credit : Rajasthan Patrika
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.