जयपुर।
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मंगलवार को अवैध हथियार रखने के मामले में विक्की धाबास गैंग के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से दो देशी कट्टे बरामद किए है। आरोपी नाहरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। डीसीपी (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ध्रुव चेडवाल हरिजन बस्ती ब्रह्मपुरी नाहरगढ़ का रहने वाला है। आरोपी नाहरगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और विक्की धाबास गैंग का सक्रिय अपराधी है।
दहशत फैलाने के लिए करता है फायरिंग
पुलिस ने बताया कि आरोपी ध्रुव चेडवाल लोगों में अपनी दहशत बनाने के लिए फायरिंग करता है। आरोपी नाहरगढ़ थाने में फायरिंग के मामले में वांछित है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देशी कट्टे भरतपुर निवासी संजय जाट से खरीदकर लाया था। पुलिस अब संजय जाट के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस पूरे मामले में एएसआई महिपाल और कांस्टेबल देवकरण की अहम भूमिका रही है।
देशी कट्टा लेकर घूम रहा बिक्की धाबाश गैंग का बदमाश गिरफ्तार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika