सीकरPublished: Mar 14, 2024 11:59:47 am
अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से जिले में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से बिजली खर्च नहीं होने से फसल की प्रति बीघा लागत कम हो जाएगी। वहीं सिंचाई के लिए बिजली के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।
जिले में सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा, लगेंगे 2500 नए सौर ऊर्जा संयंत्र
अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से जिले में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। सौर ऊर्जा संयंत्र लगने से बिजली खर्च नहीं होने से फसल की प्रति बीघा लागत कम हो जाएगी। वहीं सिंचाई के लिए बिजली के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। अच्छी बात यह है कि सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए सामान्य श्रेणी के किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार की ओर लागत का 60 प्रतिशत व अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 45000 का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। कृषि विभाग ने पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप लगाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी करना शुरू कर दिया है। जिससे किसानों को काफी फायदा होगा।
हजारों किसानों को होगा फायदा
खेतों में सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से प्रथम चरण में ही प्रदेश के 50 हजार और सीकर जिले के 2500 किसानों को फायदा होगा। इस क्रम में तीन दिन में अभियान के रूप में जिले के 1592 कृषकों को सोलर पंप संयंत्र स्थापना करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई है। विभाग का दावा है कि इन किसानों के खेत में अगले चार माह में सोलर पम्प लग जाएंगे। जिससे किसानों को फायदा होगा।
इनका कहना है
अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कवायद चल रही है। किसानों को सोलर पंप स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृतियां दी जा रही है। इससे किसानों को फायदा होगा।
– शिवजीराम कटारिया, संयुक्त निदेशक उद्यान
जिले में सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा, लगेंगे 2500 नए सौर ऊर्जा संयंत्र | Solar energy will get a boost in the district, 2500 new solar power pl – New Update
Credit : Rajasthan Patrika