रेलवे की ओर से धौलपुर के लोगों के लिए कोई होली स्पेशल ट्रेन नहीं दी गई। आगरा रेलवे मंडल ने आगरा कैंट से लगभग एक दर्जन होली पर स्पेशन टे्रनों का संचालन शुरू कराया है। लेकिन धौलपुर को ये सुविधा नहीं मिल सकी है। ऐसे में होली के मौके पर दिल्ली, जयपुर, ग्वालियर, भोपाल आदि शहरों को जाने वालों के हाथ निराशा लगी है। टे्रनों में पहले से ही आरक्षित टिकट नहीं मिल रही है। अगर सीट की बात करें तो 250 की वेटिंग पहले से ही बनी हुई है। अब लोगों को बस तत्काल टिकट का ही सहारा है। होली पर्व पर सभी ट्रेन अभी से फुल हो चुकी हैं। रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से टे्रनों का संचालन किया है। मगर धौलपुर वासियों को एक भी होली स्पेशल ट्रेन नहीं मिली है।
रेलवे स्टेशन पर केवल 25 टे्रनों का ठहराव- धौलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए केवल 25 ट्रेनों का ठहराव है। इसमें नियमित केवल 17 टे्रने ही यात्रियों को ले जा सकती है। इसके अलावा अन्य 8 टे्रनों सप्ताह में दो या तीन दिन ही स्टेशन पर ठहरती है। जिससे होली पर कोई स्पेशन टे्रन नहीं मिलने से यात्रियों को यात्रा करना मुश्किलों से खाली नहीं रहेगा। इन 17 टे्रनों में पहले से ही स्लीपर व एसी में सीटे फुल चल रही है। इससे कई टे्रनों में तो नो रूम टिकट बुक करते समय मिलने लगा है।
घर जाने के लिए धौलपुर को नहीं मिली होली स्पेशल ट्रेन, सीटों के लिए मारामारी | Dholpur did not get Holi special train to go home, fight for seats – New Update
Credit : Rajasthan Patrika