श्री गंगानगरPublished: Mar 15, 2024 02:56:10 am
उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई शिविर का आयोजन गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति स्थित वीसी हॉल में एसडीएम शिवा चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जन सुनवाई शिविर में विशेष रूप से पहुंचे जिला कलक्टर लोकबंधु ने परिवाद लेकर पहुंचे नागरिकों के अभाव अभियोग सुने और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने अभाव-अभियोग सुन दिए समाधान के निर्देश
-जन सुनवाई शिविर में कुल 16 प्रकरण दर्ज
सादुलशहर (श्रीगंगानगर). उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई शिविर का आयोजन गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति स्थित वीसी हॉल में एसडीएम शिवा चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जन सुनवाई शिविर में विशेष रूप से पहुंचे जिला कलक्टर लोकबंधु ने परिवाद लेकर पहुंचे नागरिकों के अभाव अभियोग सुने और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार प्राथमिकता से किया जाए। इसके साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्रजन तक पहुंचाएं। एसडीएम कार्यालय के कार्मिक रोहित भूतना ने बताया कि शिविर में कुल 16 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें पंचायती राज विभाग के 7, राजस्व विभाग के 3, सादुलशहर नगरपालिका के 3, लालगढ़ जाटान के 2 व एक अन्य प्रकरण दर्ज किया गया। शिविर में तहसीलदार कुलदीप कस्वां, पंचायत समिति विकास अधिकारी पवन कुमार, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार मेहन्दीरता, लालगढ़ जाटान नायब तहसीलदार सुरेन्द्र मीणा, पशुपालन विभाग के डॉ. संदीप सैनी, पीएचइडी के सहायक अभियन्ता राहुल कुमार, सीबीइओ सुभाष झटवाल, आयुर्वेद विभाग के डॉ. जितेन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।
कलक्टर ने अभाव-अभियोग सुन दिए समाधान के निर्देश | Collector listened to the lack of allegations and gave instructions fo – New Update
Credit : Rajasthan Patrika