मलवा सड़क पर छोड़ा
कस्बे के सीनियर विद्यालय से गायत्री नगर व देवरी मार्ग सहित आदि जगह पर पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, लेकिन पाइपलाइन बिछाने के बाद मलवा उसी जगह पर पड़ा होने से वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी आ रही है। इससे इस क्षेत्र में 3 सीनियर विद्यालय, एक महाविद्यालय एवं 2 आंगनबाड़ी के बच्चों को निकालने में परेशानी होती है। वहीं वाहन चालकों को निकलने में भी समस्या आ रही है। लोगों ने मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है।
समस्या की जानकारी मिली है। संबंधित कार्यकारी एजेंसी के ठेकेदार से संपर्क हो चुका है। एक-दो दिनों में साइट को देखकर कार्य को ठीक करवा दिया जाएगा।
सोनू बलवानी,कनिष्ठ अभियंता, पीएचइडी
आठ दिन से नहीं जोड़े टूटे पाइप, पानी को तरस रहे लोग | Broken pipes not fixed for eight days, people are yearning for water – New Update
Credit : Rajasthan Patrika