-दो पाजेब की जोड़ी भी ले गए चोर
सादुलशहर (श्रीगंगानगर). नगरपालिका की सफाई निरीक्षक के घर पर दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर घर में बच्ची के गुल्लक में रखे 10 हजार रुपए व 2 जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। हरप्रीत कौर पत्नी कलजीत सिंह, जट सिख, हाल निवासी वार्ड नं. 21, पटवारी मोहल्ला, नजदीक पार्क, सादुलशहर, जो नगरपालिका में सफाई निरीक्षक के पद कार्यरत है। हरप्रीत कौर ने पुलिस थाने में दिए परिवाद में बताया कि वह सोमवार को घर व कमरों के ताला लगाकर अपनी पुत्री को दवा दिलाने के लिए संगरिया गई हुई थी। जब वह वापिस लौटी तो देखा कि घर व घर के कमरों का ताला टूटा हुआ था व दो कमरों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। जब घर को संभाला तो कमरों में रखी गोदरेज की अलमारी में रखे बच्ची के गुल्लक में से 10 हजार रुपए की नकदी व दो जोड़ी चांदी की पाजेब गायब मिली, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
————————
पहले भी हो चुकी कस्बे में चोरियां
कस्बे में इससे पहले भी कई चोरियां हो चुकी है। आए दिन हो रही चोरियों से कस्बावासियों ने चिंता जताई है। इस संबंध में विभिन्न संगठन कई बार थानाधिकारी को ज्ञापन भी दे चुके हैं।
अज्ञात चोरों ने बच्ची के गुल्लक में से उड़ाई 10 हजार की नकदी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika