—
रंगपंचमी मनाई, 12 फलों से आए ढोल चतुर्थी के दिन रंग पंचमी मनाई गई। बारह फलों के ढोल आए। निचली खिड़की में रावणा नाम से बारह फलों के लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोठारी परिवार के वंशज रमेश चंद्र कोठारी एवं मेला प्रमुख गोटी अजीत जैन की विशेष भूमिका रही। रावणे में गत वर्ष मेले संबंधित छोटे मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझाया गया। इसमें भाणदा सरपंच भरत गरासिया, भाटकी सरपंच शकुंतला गरासिया, महावीर प्रसाद कोठारी,बच्चू सिंह, नान सिंह, कालू सिंह, कचरू लाल कलाल, पूर्व सरपंच पदम लाल पटेल एवं स्वरूप सिंह आदि मोतबीर उपस्थित रहे।
मेला आयोजन पर ऋषभदेव पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र राहर के निर्देशन में बावलवाडा थाना अधिकारी करणवीर सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु खेरवाड़ा, पहाड़ा, बावलवाड़ा तथा पाटिया थाना का जाप्ता पूरी मुस्तेदी के साथ तैनात रहा। मेले में करीब 200 दुकाने लगी तथा मेलार्थियों विशेष कर महिलाओं द्वारा खूब खरीदारी की गई।
—
पीपल पर चढ़ने की प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन पीपल पर चढ़ने की प्रतियोगिता में ककलवाड़ा निवासी शैलेश पटेल प्रथम रहे जिन्हें कोठारी परिवार की ओर से पगड़ी पहना कार सम्मानित किया गया। मेला स्थल के नजदीक की पहाड़ी पर शाम चार बजे वेरिहाल ढोल को दौड़कर ले जाया गया जहां से पांच बजे बाद निर्धारित स्थान से उतरने के साथ ही मेला का समापन हुआ।
अगला वर्ष अच्छा गुजरने का अनुमान | udaipur local news – New Update
Credit : Rajasthan Patrika