जयपुर. कालवाड़ रोड गोविंदपुरा स्थित करधनी योजना निवासी वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ और जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में ऑर्थोपेडिक पांचवीं यूनिट के प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार यादव (55) की रविवार आधी रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। यादव की मौत के बाद चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। करधनी पुलिस के अनुसार सुधीर कुमार यादव को तबीयत खराब होने पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय भर्ती कराया और जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने बताया कि डॉ. सुधीर कुमार यादव को गत सप्ताह हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया था और स्टंट डलने के बाद दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी। रविवार देर रात को फिर हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।गौरतलब है कि कालवाड़ क्षेत्र में पिछले एक साल से हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने से लोग सहमे हुए हैं। कालवाड़ रोड पर पहले भी एक चिकित्सक की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। वर्ष 2011 में झोटवाड़ा कालवाड़ रोड के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पारितोष बंसल की हृदयाघात से मौत हुई थी।
[ad_2]
हार्ट अटैक से एसएमएस के डॉक्टर की मौत – New Update
Credit : Rajasthan Patrika
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.